क्या आपका भी आधार कहीं खो गया , आधार नम्बर भी नहीं पता । नाम की मदद से आधार नम्बर निकले बस 2 मिनिट में ।

नमस्कार दोस्तों,
 में आपका अपना नीरज शर्मा ।
स्वागत करता हु आपके अपने ब्लॉग business inspiring में ।
आज मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने खोये हुए आधार कार्ड को वापिस recover कर सकते हैं । मैं आपके लिए ऐसी ही पोस्ट अपने ब्लॉग पर डालता रहता हूं अगर आप भी सारी पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो Visit my all blog  पर click  करे। 

तो आइये दोस्तों start करते हैं ।
सबसे पहले आपको नीचे वाली blue line पर click करना होगा ।

ये भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वेबसाइट ह । 
फिर आपको ऐसी screen देखने को मिलेगी।

 सबसे पहले आपको अपना full name डालना है।
जोकि आपके आधार कार्ड के ऊपर लिखा हुआ ह ।

फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है जोकि आपके आधार कार्ड में registered हैं ।

फिर आपको captcha code verify करना ह और क्लिक करना ह send otp पर।

आपके फ़ोन नम्बर पर एक otp आयेगा जिसे आपको इसमे डालना ह । otp डालने के बाद सेंड आधार card पर clik करना ह । 

आपके मोबाइल नम्बर पर uidai  आपका आधार कार्ड नम्बर भेज देगा । 

जुड़े रहने के लिए धन्यवाद मित्रों ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुत्तों के वजन को कैसे कम करें । how to get slim your dog .

How to pay off all your debt in 5 simple steps.

5 ways to make money online